IPL इतिहास के 5 सबसे किफायती गेंदबाज

muralitharan-1488823807-800
3. अनिल कुंबले-6.57 रन प्रति ओवर
DELHI, INDIA - APRIL 04:  Anil Kumble of the Royal Challengers Bangalore celebrates the wicket of David Warner of the Delhi Daredevils during the 2010 DLF Indian Premier League T20 group stage match between Delhi Daredevils and Royal Challengers Bangalore played at Feroz Shah Kotla Stadium on April 4, 2010 in Delhi, India.  (Photo by Robert Cianflone-IPL 2010/IPL via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में है। कुंबले ने 2010 में आईपीएल से संन्यास ले लिया। उनके नाम आईपीएल में 42 मैचों में 45 विकेट हैं। 2008 का पहला आईपीएल सीजन कुंबले के लिए बिल्कुल भी बढ़िया नहीं था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 7.93 की इकॉनामी रेट से वो महज 7 विकेट ही ले पाए। आरसीबी की टीम नीचे से दूसरे नंबर पर रही। हालांकि 2009 के दूसरे आईपीएल सीजन में कुंबले ने काफी शानदार गेंदबाजी की। 2009 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट चटकाए। केविन पीटरसन के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद कुंबले को टीम का कप्तान बनाया गया। कुंबले की कप्तानी में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंची। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा। 16 रन देकर 4 विकेट चटकाकर उन्होंने मैन ऑफ द् मैच का खिताब जीता। वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 20010 के सीजन में आरसीबी की टीम अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई। हालांकि टीम सेमीफाइनल तक जरुर पहुंची लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2010 के सीजन में 17 विकेट के साथ कुंबले टूर्नामेंट में चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे।