भारतीय क्रिकेट टीम के इस वक्त के सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। 2010 के आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन कर वो सुर्खियों में आए। 2010 के सीजन में 6.1 की इकॉनामी रेट से अश्विन ने 13 विकेट चटकाए और चेन्नई की टीम ने 2010 में पहला आईपीएल खिताब जीता। इसके बाद से ही अश्विन ने आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। 2011 का आईपीएल सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीता और अश्विन टीम की जीत के नायक रहे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। 2012 से 2015 के सीजन तक चेन्नई की टीम 3 बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची। सीएसके की इस सफलता के पीछे अश्विन की गेंदबाजी का काफी बड़ा योगदान रहा। हालांकि 2016 का सीजन अश्विन के लिए अच्छा नहीं रहा। नई फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए अश्विन ने 7.25 की इकॉनामी रेट से महज 10 विकेट लिए। इस वक्त अश्विन आईपीएल के दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज हैं। महज 6.55 की इकॉनामी रेट से वो अबतक 100 विकेट ले चुके हैं। जिस तरह की फॉर्म में वो इस वक्त हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस सीजन में वो राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए बड़ै मेच विनर बन सकते हैं।