फॉर्मेट चाहे कोई भी हो शतक की अहमियत कुछ और ही होती है। हर खिलाड़ी हर फॉर्मेट में शतक बनाना चाहता है। हालांकि वनडे और टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को शतक बनाने का टाइम मिल जाता है लेकिन टी-20 क्रिकेट में अगर किसी प्लेयर को शतक लगाना है तो उसे काफी तेज क्रिकेट खेलना होगा। टी-20 में 120 गेंदों में पूरी टीम को बल्लेबाजी करनी होती है ऐसे में किसी बल्लेबाज के पास बहुत कम समय बचता है।
5. एबी डिविलियर्स- 2016 के सीजन में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 42 गेंदों पर सेंचुरी
हालांकि 2016 का आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम रहा लेकिन पिछले सीजन में उनकी टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी उनका पूरा साथ दिया। डिविलियर्स ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फील्डिंग से भी टीम में काफी योगदान दिया। एक मैच में एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ मिलकर 229 रनों की मैराथन पॉर्टरनशिप की। ये टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी।
हालांकि मैच में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्रिस गेल का विकेट चौथे ओवर में ही गिर गया। लेकिन गेल के विकेट का गिरना आरसीबी के लिए वरदान बन गया। एबी डिविलियर्स ने आते है फायर करना शुरु कर दिया। खासतौर पर उन्होंने दोनों स्पिनर शिविल कौशिक और प्रवीण ताम्बे के ओवरो में जमकर रन बटोरे। रविंद्र जडेजा और प्रवीण कुमार की गेंदों पर भी डिविलियर्स ने जमकर रन बनाए। डिविलियर्स ने मात्र 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। गुजरात लॉयंस के कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम को समझ नहीं आ रहा था कि वो किस गेंदबाज से गेंदबाजी कराएं और कहां फील्ड सजाएं।
कोहली और गेल ने 16वें में गियर चेंज किया और ताबड़तोड़ रन बनाना शुरु कर दिया। कप्तान कोहली 50 से 100 रन बनाने में मात्र 13 गेंदे ली। वहीं डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर 129 रनों की तूफानी पारी खेली।
Published 08 Apr 2017, 20:45 IST