IPL में 5 सबसे तेज शतक

फॉर्मेट चाहे कोई भी हो शतक की अहमियत कुछ और ही होती है। हर खिलाड़ी हर फॉर्मेट में शतक बनाना चाहता है। हालांकि वनडे और टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को शतक बनाने का टाइम मिल जाता है लेकिन टी-20 क्रिकेट में अगर किसी प्लेयर को शतक लगाना है तो उसे काफी तेज क्रिकेट खेलना होगा। टी-20 में 120 गेंदों में पूरी टीम को बल्लेबाजी करनी होती है ऐसे में किसी बल्लेबाज के पास बहुत कम समय बचता है। 5. एबी डिविलियर्स- 2016 के सीजन में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 42 गेंदों पर सेंचुरी हालांकि 2016 का आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम रहा लेकिन पिछले सीजन में उनकी टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी उनका पूरा साथ दिया। डिविलियर्स ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फील्डिंग से भी टीम में काफी योगदान दिया। एक मैच में एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ मिलकर 229 रनों की मैराथन पॉर्टरनशिप की। ये टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी। हालांकि मैच में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्रिस गेल का विकेट चौथे ओवर में ही गिर गया। लेकिन गेल के विकेट का गिरना आरसीबी के लिए वरदान बन गया। एबी डिविलियर्स ने आते है फायर करना शुरु कर दिया। खासतौर पर उन्होंने दोनों स्पिनर शिविल कौशिक और प्रवीण ताम्बे के ओवरो में जमकर रन बटोरे। रविंद्र जडेजा और प्रवीण कुमार की गेंदों पर भी डिविलियर्स ने जमकर रन बनाए। डिविलियर्स ने मात्र 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। गुजरात लॉयंस के कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम को समझ नहीं आ रहा था कि वो किस गेंदबाज से गेंदबाजी कराएं और कहां फील्ड सजाएं। कोहली और गेल ने 16वें में गियर चेंज किया और ताबड़तोड़ रन बनाना शुरु कर दिया। कप्तान कोहली 50 से 100 रन बनाने में मात्र 13 गेंदे ली। वहीं डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर 129 रनों की तूफानी पारी खेली। 4. एडम गिलक्रिस्ट- 2008 के पहले IPL सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों पर शतक GILCHRIST मुंबई इंडियंस ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद को 154 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया। एडम गिलक्रिस्ट उस वक्त तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे। दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर उन्होंने डेक्कन चार्जर्स को आसान जीत दिला दी। धवल कुलकर्णी, शान पोलक और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धुनाई की। शान पोलक जब अपना दूसरा स्पेल डालने आए तो गिलक्रिस्ट ने उनकी गेंदों पर लगातार छक्के लगाए। ड्वेन ब्रावो की गेंदों पर भी उन्होंने जमकर धुनाई की। मुंबई इंडियंस के कप्तान अभिषेक नैय्यर जैसे गेंदबाज से भी गेंदबाजी करवाई। लेकिन नतीजा वही रहा। गिलक्रिस्ट उस दिन एक अलग ही फॉर्म में ही लग रहे थे, उन्होंने 42 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया। जिसकी वजह से डेक्कन की टीम ने 48 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। 3. डेविड मिलर- 2013 के IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों पर शतक DAVID MILLER 'किलर मिलर' डेविड मिलर को ये नाम यूं नहीं दिया गया। वो जब अपने रंग में होते हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। 2013 के सीजन में मिलर गजब की फॉर्म में थे। उन्होंने पूरे सीजन में लगभग 60 की औसत से रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने तूफानी शतक जड़ा। आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को 191 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में 51 रनों तक किंग्स इलेवन के 3 विकेट गिर चुके थे। इस कठिन समय में मिलर बल्लेबाजी के लिए उतरे। एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन मिलर की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही। खासकर 10वें ओवर के बाद उन्होंने ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी शुरु कर दी। 41 रनों के स्कोर पर कोहली ने उनका कैच भी टपका दिया। इसके बाद मिलर और खतरनाक हो गए। 15वें ओवर में आरपी सिंह की गेंदों पर उन्होंने जमकर रन बटोरे। उन्होंने ओवर में 25 रन बटोरे। 18वें ओवर में छक्का लगाकर उन्होंने अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। 2. यूसुफ पठान- 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर 100 रन pathannnn यूसुफ पठान जब फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होता है। 2010 में वो भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। वहीं आईपीएल में भी उन्होंने विस्फोटक अंदाज में रन बटोरे। 2010 के सीजन में उन्होंने अपना सबसे तेज शतक लगाया। लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी टीम हार गई। पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ उस मैच में शुरुआत तो धीमी की लेकिन मैच बढ़ने के साथ ही उनकी रन बनाने की गति बढ़ती गई। इसमें उनका साथ काफी हद तक मुंबई इंडियंस के फील्डरों ने भी दिया। पठान ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों पर जमकर रन बटोरे। सौरभ तिवारी और अंबाती रायडू की बेहतरीन पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरो में 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉप बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। पारस डोगरा के साथ मिलकर पठान ने पारी को आगे बढ़ाया और 37 गेंदों पर शतक जड़ डाला। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने पठान की इस पारी को सबसे बेहतरीन पारी बताया। 1. क्रिस गेल- 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक chris-gayle-175-1491378743-800 पुणे वॉरियर्स के खिलाफ उस मैच में क्रिस गेल ने आईपीएल का सबसे तेज शतक लगाया। ईश्वर पांडे के ओवर से गेल ने तूफानी शुरुआत की। गेल को काबू में करने के लिए कप्तान एरोन फिंच ने स्पिनरों को लगाया लेकिन गेल के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा। जब फिंच की तरकश के सारे तीर विफल हो गए तब उन्होंने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन गेल ने फिंच को और ज्यादा पीटा। उन्होंने फिंच के ओवर में 29 रन जड़ दिए। अशोक डिंडा गेंदबाजी करने के लिए आए लेकिन गेल ने गेंद को दर्शक दीर्घा में भेज दिया। महज 9 ओवर के अंदर गेल ने शतक जड़ दिया। इसके लिए उन्होंने महज 30 गेंदे ली। 15 ओवर में गेल ने 150 रन बना दिए। गेल ने मैच में 175 रनों की मैराथन पारी खेली और आरसीबी को आसान जीत दिला दी। लेखक-आद्या शर्मा अनुवादक-सावन गुप्ता