IPL में 5 सबसे तेज शतक

3. डेविड मिलर- 2013 के IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों पर शतक
DAVID MILLER

'किलर मिलर' डेविड मिलर को ये नाम यूं नहीं दिया गया। वो जब अपने रंग में होते हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। 2013 के सीजन में मिलर गजब की फॉर्म में थे। उन्होंने पूरे सीजन में लगभग 60 की औसत से रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने तूफानी शतक जड़ा। आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को 191 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में 51 रनों तक किंग्स इलेवन के 3 विकेट गिर चुके थे। इस कठिन समय में मिलर बल्लेबाजी के लिए उतरे। एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन मिलर की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही। खासकर 10वें ओवर के बाद उन्होंने ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी शुरु कर दी। 41 रनों के स्कोर पर कोहली ने उनका कैच भी टपका दिया। इसके बाद मिलर और खतरनाक हो गए। 15वें ओवर में आरपी सिंह की गेंदों पर उन्होंने जमकर रन बटोरे। उन्होंने ओवर में 25 रन बटोरे। 18वें ओवर में छक्का लगाकर उन्होंने अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।