इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट, ग्लैमर, एंटरटेनमेंट का मिश्रण है। अब तक के 9 सीजन में आईपीएल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। आईपीएल में भारतीय युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को हम नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। भले ही एक मैच में सिर्फ 4 विदेशी प्लेयरों को शामिल करने की इजाजत है लेकिन ये 4 विदेशी प्लेयर टीम की हार-जीत में काफी फर्क पैदा करते हैं।
कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। उदाहरण के लिए आरसीबी में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं जो कि कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। इसलिए किसी भी टीम में अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की अहमियत बढ़ जाती है। तो आइए जानते हैं इस बार के सीजन में वो कौन सी 5 टीमें हैं जिनके पास सबसे अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की फौज है।
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी के पास वैसे तो ज्यादा विदेशी प्लेयर नहीं हैं लेकिन जितने हैं वे सभी अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं। ये खिलाड़ी अकेले टीम को मैच जिता सकते हैं। एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और शेन वॉटसन जैसे प्लेयर टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं।
टीम के पास कीवी गेंदबाज एडम मिलने के रुप में बेहतरीन तेज गेंदबाज भी है। वहीं इंग्लैंड के बेहतरीन टी-20 गेंदबाज टाइमल मिल्स भी इस सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलेंगे। इस बार की नीलामी में आरसीबी ने उनके लिए बड़ी बोली लगाई।
सैमुअल बद्री भी स्लो विकेट्स पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। ट्रेविस हेड भी इस लिस्ट में काफी अच्छे गेंदबाज हैं।
हालांकि आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। पिछले सीजन में टीम फाइनल तक जरुर पहुंची थी। इस बार टीम की कोशिश इस सूखे को खत्म करने की रहेगी।
Published 05 Apr 2017, 20:30 IST