IPL 2017: आईपीएल की वो 5 टीमें जिनके पास हैं सबसे अच्छे विदेशी प्लेयर

3. राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स
ben-stokes-steven-smith-ajinkya-rahane-1490908300-800

हो सकता है इस बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की फैन फॉलोइंग में इस बार कमी आ जाए। क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने सबके चहेते महेंद्र सिंह धोनी की जगह इस सीजन के लिए स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया है। हाल ही में हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्मिथ और भारतीय खिलाड़ियों के बीच मैदान और मैदान के बाहर काफी गहमागहमी देखने को मिली। ऐसे में देखना ये है कि स्मिथ पुणे की टीम के भारतीय खिलाड़ियों के साथ कैसा तालमेल बैठा पाते हैं। हालांकि टीम में कई सारे होनहार विदेशी प्लेयर भी हैं। स्टीव स्मिथ खुद काफी अच्छे प्लेयर हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें 499 रन बनाए। वहीं टीम में फाफ डू प्लेसी, ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन, उनकी टीम के साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और एडम जम्पा के रुप में कई बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों की फौज है। वहीं टीम के पास बेन स्टोक्स के रुप में इस आईपीएल सीजन का सबसे महंगा ऑलराउंडर है। स्टोक्स काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं। बल्ले और गेंद दोनों से वो टीम को मैच जिताने में सक्षम हैं। निश्चित ही पुणे की टीम इस सीजन में पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।