दिल्ली की टीम में काफी अच्छे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं टीम में अच्छे विदेशी खिलाड़ियों की तादाद भी अच्छी है। टीम में बल्लेबाज, ऑलराउंडर और अच्छे विदेशी गेंदबाज हैं। इस सीजन में दिल्ली की टीम को क्विंटन डी कॉक के रुप में तगड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से डि कॉक इस सीजन में नहीं खेलेंगें। एक दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर जेपी डुमिनी भी निजी कारणों से इस सीजन में नहीं खेलेंगें। फिर भी इस सीजन में टीम के पास काफी सारे अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में क्रिस मॉरिस हैं जो कि नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वहीं निचले क्रम में मॉरिस बल्लेबाजी भी आक्रामक कर लेते हैं। कार्लोस ब्रेथवैट को भला कौन नहीं जानता जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में लगातार 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को खिताब दिलाया था। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भी काफी अच्छे बैट्समैन हैं। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी शानदार गेंदबाजी की है। टीम में कोरी एंडरसन और एंजेलो मैथ्यूज के रुप में काफी शानदार ऑलराउंडर प्लेयर हैं। पैट कमिंस के रुप में भी टीम के पास काफी अच्छा तेज गेंदबाज है। लेखक-कृष्णा श्रीपदा अनुवादक-सावन गुप्ता