Ad

Ad
आईपीएल के चौथे संस्करण के 32वें ग्रुप मैच में कोच्ची का मुकाबला डेक्कन चार्जेज से हुआ था। जिसमें संगकारा 65(47) और कैमरून वाइट 31 रन की पारियों के दम पर डेक्कन चार्जेज ने 20 ओवर में 129 रन बनाये थे। जवाब में कोच्ची टस्कर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। उनके 6 में से 5 बल्लेबाज़ जीरो पर आउट हो गये थे। जयवर्धने, जडेजा, परेरा और विनय कुमार ने क्रमश: 4, 23, 22 और 18 रन बनाये थे। डेल स्टेन और इशांत शर्मा ने मिलकर कोच्ची के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इशांत ने चार गेंदों में जयवर्धने, पार्थिव पटेल और रैफी गोमेज़ को आउट किया था।
Edited by Staff Editor