IPL 2017: आईपीएल के इतिहास में टीमों द्वारा बनाये गये 5 सबसे छोटे स्कोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(70) बनाम राजस्थान रॉयल्स

साल 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के इस सीजन के पहले लेग के मुकाबले UAE के अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेले गये थे। 2 मई से आईपीएल भारत में वापस आया था। UAE में आरसीबी और आरआर के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें आरसीबी 100 रन के अंदर ही ऑलआउट हो गयी थी। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी। शेन वाटसन ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था। पारी के पहले ही ओवर में योगेश टकवाले को संजू सैमसन ने विकेट के पीछे लपक लिया था। उसके बाद पार्थिव पटेल को अजिंक्य रहाणे ने रनआउट कर दिया था। हालाँकि उसके बाद परवीन ताम्बे ने शानदार गेंदबाज़ी की और 4 विकेट लिए थे। विराट कोहली की आरसीबी 15 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी। जवाब ने मिचेल स्टार्क के शुरुआती झटकों से उबरते हुए राजस्थान ने मुकाबला सातवें ओवर में जीत लिया था।