IPL 2017: आईपीएल के इतिहास में टीमों द्वारा बनाये गये 5 सबसे छोटे स्कोर

राजस्थान रॉयल्स (58) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

साल 2009 आम चुनावों की वजह आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। जहाँ न्यूलैंड्स में लीग के दूसरे ग्रुप मैच में आरसीबी का मुकाबला आरआर से हुआ था। पीटरसन आरसीबी के कप्तान थे, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी। लेकिन आरआर के गेंदबाज़ दिमित्री मैस्करेनहास ने आरसीबी को शुरूआती झटके देकर असहज कर दिया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ रोबिन उथप्पा और जेसी राइडर मात्र 3 रन जोड़कर आउट हो गये थे। उसके बाद रॉस टेलर भी पवेलियन वापस चले गये। मध्यक्रम के बल्लेबाज़ पीटरसन और राहुल द्रविड़ ने चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई, जिसके चलते आरसीबी की पूरी टीम 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। हालाँकि जवाब में आरसीबी के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ अनिल कुंबले और तेज गेंदबाज़ प्रवीन कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी की। प्रवीन कुमार ने ग्रीम स्मिथ और स्वप्निल असनोदकर को सस्ते में आउट कर दिया था। उसके बाद राइडर और कुंबले ने आरआर को 58 पर रोक दिया। कुंबले उस वक्त तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज़ बने थे, जिन्होंने आईपीएल में एक पारी में 5 विकेट लिए थे।