ब्रेंडन मैकलम
न्यूज़ीलैंड का ये पूर्व कप्तान उन खिलाड़ियों में से एक है जो संन्यास लेने के बाद भी पूरी तरह फिट दिखे और बल्ले से भयानक फॉर्म में रहे।
ब्रेंडन मैकलम ने अपने बल्ले से कई बार गुजरात की डूबती नैया को सहारा देने की कोशिश की लेकिन बहुत कम ही उन्हें किसी दूसरे खिलाड़ी का साथ मिला। चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले मैकलम अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। मैकलम ने 11 पारियों में 147.20 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए।
11 मुकाबलों के बाद मैक्कलम अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के (18) लगाने वाले खिलाड़ी थे। जिसकी वजह से पावर प्ले में गुजरात लॉयंस को आक्रामक शुरुआत मिलती थी । फील्ड में भी मैकलम चुस्त दुरुस्त दिखे और उन्होंने आठ कैच भी पकड़े। मैकलम की शानदार पारियां देखने के बाद फैंस अगले साल भी उनसे इसी तरह के खेल की उम्मीद कर रहे होंगे।
Edited by Staff Editor