दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने युवाओं से भरी टीम की कमान जूनून से और आक्रामक होकर संभाली। हालांकि दिल्ली के लिए नतीजा कोई खास नहीं रहा लेकिन जहीर की कप्तानी बेहद प्रभावशाली दिखी। प्रदर्शन के मामले में जहीर ने 10 मैचों में सिर्फ 7 विकेट झटके लेकिन आठ से कम का इनका इकॉनॉमी रेट ये दर्शाता है कि गेंद से उनमें आज भी कितनी क्षमता है।
जहीर खान की विविधता और बल्लेबाज़ों को जाल में फंसा ने कि काबिलियत ने पुराने जहीर की याद दिला दी। उन तमाम खिलाड़ियों में से जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर चुके हैं और आईपीएल में खेल रहे थे , जहीर का प्रदर्शन सबसे आगे है।