आईपीएल 2017 में गुरूवार को फ़िरोज़ शाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 7 विकेटों से हराकर सभी को हैरान कर दिया था। जहां दिल्ली ने रिकॉर्ड 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 गेंदें शेष रहते इस मैच को जीत लिया था। वहीँ दिल्ली की यह मौजूदा आईपीएल संस्करण में चौथी जीत भी थी। दिल्ली के घरेलू मैदान पर आयोजित हुए इस मैच में गुजरात लायंस के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने मेहमान टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जहां उन्होंने 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 34 गेंदों में 65 रन बनाए थे। लेकिन उनकी इस तूफानी पारी का अंत तब हुआ जब पैट कमिंस की गेंद पर कोरी एंडरसन ने सुपर मैन अंदाज़ में दिनेश कार्तिक का कैच लेकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया। कार्तिक ने कमिंस की मिडिल स्टंप में आती गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से खेलने की कोशिश की। इस दौरान वहां खड़े एंडरसन ने हवा में उछलकर गेंद को अपने हाथ में दबा लिया था। आइये अब नज़र डालते हैं कोरी एंडरसन के इस सुपर मैन कैच पर: