आईपीएल 2017 में रविवार को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में डेविड वॉर्नर की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 48 रनों से पराजित किया था। हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। यह मैच खासकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम रहा। जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ तूफानी शतक जमाया। डेविड वॉर्नर ने 59 गेंदों में 126 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के जमाए थे। जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जो इस टीम का सबसे उच्चतम स्कोर भी है। इतना ही नहीं केकेआर के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने 43 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। जो आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज़ शतक भी है। आइये अब नज़र डालते हैं डेविड वॉर्नर के इस तूफानी शतक पर।