वीडियो: क्रुणाल पांड्या के बेहतरीन कैच के बाद भी शिखर धवन नॉट आउट

आईपीएल 2017 में बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था। जिसको मुंबई इंडियंस ने 8 गेंदे शेष रहते 4 विकेटों से जीत लिया। इस मैच में कुछ ऐसी घटनाएं भी घटीं जो अभी तक चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल यह मामला उस वक़्त का है जब सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी चल रही थी। इस दौरान स्ट्राइक पर थे सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था तेज़ गेंदबाज़ हार्दिक पांड्या ने। जहां पारी का आठवां ओवर प्रगति पर था। इस दौरान जैसे ही हार्दिक पांड्या ने गेंद ऑफ़ स्टंप से बाहर डाली, वैसे ही शिखर धवन ने मिड ऑफ़ पर शॉट खेल दिया। जिसके बाद उस दिशा में तैनात क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए। उस कैच को पकड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कैच तो पकड़ लिया था। लेकिन शिखर धवन आउट हैं या नहीं, इस बात को लेकर संशय बना रहा। जिसके बाद अम्पायरों ने आपस में मशवरा करने के बाद धवन को नॉट आउट दे दिया था। एक समय ऐसा लग रहा था जैसे कि धवन साफ़ आउट हैं और मुंबई इंडियंस टीम जमकर ख़ुशी माना रही थी। लेकिन धवन के नॉट आउट के फैसले के बाद एमआई के खिलाड़ियों के चेहरे फिर से मुरझा गए। आपको बता दें कि शिखर धवन ने इस मैच में 48 रन बनाए थे। आइये अब नज़र डालते हैं इस वीडियो पर: वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Edited by Staff Editor