फ़िरोज़ शाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 7 विकेटों से पराजित किया था। गुरुवार को अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए दिल्ली ने मेहमानों को 15 गेंदें शेष रहते हरा दिया था। जहां गुजरात ने मेजबान टीम के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। वहीँ दिल्ली ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। ऋषभ पंत ने गुजरात लायंस के खिलाफ 43 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके जमाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225.58 रहा था। ऋषभ पंत भले ही 3 रनों से अपने शतक से चूक गए थे, लेकिन उनकी यह पारी दिल्ली को जीत दिला गई। उनको इस जिताऊ पारी की बदौलत मैं ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया था। आइये अब नज़र डालते हैं ऋषभ पंत की इस बेहतरीन पारी पर: