आईपीएल 2017 में सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने सुरेश रैना के नेतृत्व वाली गुजरात लायंस को 5 विकेटों से हरा दिया था।आरपीएस ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया। पुणे की जीत में सबसे बड़ा हाथ इस टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का रहा जिन्होंने नाबाद तूफानी शतक जमाया था। जिसकी बदौलत मेजबानों ने गुजरात को इस रोमांचक मुकाबले में पराजित किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 63 गेंदों में 103* रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। जिसमें 7 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे। बेन स्टोक्स की इस बेहतरीन और जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया था। आइये अब नज़र डालते हैं राइजिंग पुणे सुपरजायंट के ऑलराउंडर के इस तूफानी शतक पर।
Edited by Staff Editor