वीडियो: संजू सैमसन ने सीमा रेखा पर सुपरमैन अंदाज़ में उड़ते हुए बचाया छक्का

आईपीएल 2017 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के संजू सैमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मनीष पांडे का सीमा रेखा पर सुपरमैन अंदाज़ में छक्का रोककर खलबली मचा दी थी। जिसके बाद मनीष पांडे को केवल दो ही रन प्राप्त हो सके थे। दरअसल मामला तब का है जब दिल्ली में डीडी और केकेआर के बीच मैच खेला जा रहा था। इस दौरान केकेआर को मैच जीतने के लिए 11 गेंदों में 15 रन बनाने थे। जहां स्ट्राइक पर थे बल्लेबाज़ मनीष पांडे और गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था ऑलराउंडर क्रिस मोरिस ने, इस दौरान मोरिस ने जब गेंद पांडे को डाले, पांडे ने उस ऑफ़ स्टंप से बाहर जाती गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में हवा में उछाल कर खेला। जिसके बाद ऐसा व्यतीत हो रहा था जैसे गेंद सीमा रेखा के पार जाकर ही गिरेगी। लेकिन मेजबान टीम के फील्डर संजू सैमसन ने हवा में उड़ते हुए गेंद को पकड़ा और इसी समय गेंद को सीमा रेखा के पीछे फैंक दिया और ज़बरदस्त अंदाज़ में छक्का होने से बचा लिया। जिसके बाद संजू सैमसन ने क्रिकेट जगत में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन बल्लेबाजों तेज़ी के साथ दौड़ते हुए दो रन बटोर लिये थे। हालांकि इस मैच में केकेआर ने डीडी को 4 विकेट से हराया था। यह भी देखिए: वीडियो: राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ संजू सैमसन ने जमाया था तूफानी शतक आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने मौजूदा आईपीएल में तूफानी शतक जमाकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 63 गेंदों में 102 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी, जहां अपनी इस तूफानी पारी में संजू सैमसन ने 8 चौके और 5 छक्के जमाए। जिसके बाद उनको आरपीएस के स्पिनर एडम ज़म्पा ने बोल्ड कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया था। आइये अब नज़र डालते हैं संजू सैमसन की इस अविश्वसनीय और अकल्पनीय वीडियो पर। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Edited by Staff Editor