आईपीएल के मौजूदा संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत इस टीम ने आईपीएल के दसवें संस्करण में जमकर सुर्खियाँ बटोरी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2017 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी है। जहां इस टीम ने 13 मैच खेले हैं। वहीँ एसआरएच को 7 मुकाबलों में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इस टीम के 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। आपको बता दें कि हैदराबाद ने अपने आखिरी पांच मुकाबलों में 3 जीते हैं और 2 हारे हैं। मैदान के अलावा भी इस टीम का जलवा कुछ अलग ही दिखाई देता है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें हैदराबाद के खिलाड़ियों को डांस करते हुए दिखाया गया है। जहां ये सब अपने-अपने मस्त अंदाज़ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीँ वीडियो में मोईसीस हेंरिक्स, शिखर धवन, केन विलियमसन आदि जैसे बड़े खिलाड़ी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। आइये अब नज़र डालते हैं इस मनमोहक वीडियो पर: