आईपीएल 2017 में मंगलवार को फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। जिसको दिल्ली ने 6 विकेटों से जीतकर सभी को चौंका दिया था। मौजूदा आईपीएल संस्करण में यह दिल्ली की तीसरी महत्वपूर्ण जीत थी।वहीँ हैदराबाद की यह चौथी हार थी। एसआरएच की तरफ से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। जहां उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों को अपना निशाना बनाते हुए 41 गेंदों में नाबाद 70* रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक गगनचुम्बी छक्का जमाया था। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से सबसे मेहेंगे गेंदबाज़ कगीसो रबाडा रहे थे। जिन्होंने 4 ओवरों में सबसे ज्यादा 59 रन खर्च किए थे। बताया जा रहा है कि कगिसो रबाडा का यह स्पेल उनके टी20 करियर का सबसे खराब स्पेल है। आइये अब नज़र डालते हैं युवराज सिंह की इस शानदार पारी पर। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें