भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद की योजना बनाने में एक अभिन्न हिस्सा हैं। वे टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। धवन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति पर कहा कि यह उनके लिए बोनस पॉइंट है। और वे उनकी टीम के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे। जैसा भी हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आरसीबी को कोहली के नहीं होने के बावजूद भी हल्के में नहीं ले रही है क्योंकि उनके पास मैच निकालने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं तथा क्रिस गेल उनमें एक बहुत बड़ा नाम है। धवन ने कहा "हम आरामदायक महसूस न करके गेम की ओर ध्यान दे रहे हैं। निसंदेह विराट सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। वे आगे से नेतृत्व करते हैं तथा पिछला वर्ष उनके लिए बेहद अलग रहा था।" आगे शिखर धवन ने कहा "हमारे लिए यह अच्छा है कि वे नहीं है, उनकी टीम में बड़ी बंदूकें है। क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और शेन वॉटसन आदि वहां हैं। हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं और जीत के साथ शुरुआत करना चाहते हैं।" गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शिखर धवन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने यह कहा भी था कि वे वे राष्ट्रीय टीम को मिस कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे आईपीएल में बड़े रन बनाएंगे, जिससे उन्हें आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी। इसके अलावा शिखर ने अपने मुश्किल समय और स्थिति के बारे में भी बताया और आशा जताई कि आईपीएल के बाद वह सब समाप्त होकर उनका करियर फिर पटरी पर दौड़ेगा तथा राष्ट्रीय चयन समिति का दरवाजा वे खटखटाएंगे। ज्ञात हो किन शिखर धवन ने देवधर ट्रॉफी 2017 में इण्डिया 'B' की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है तथा वे इसे आईपीएल में भी दोहराना चाहेंगे।