रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया है। टीम में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल और शेन वॉटसन जैसे स्टार ख़िलाड़ी होने के बाद भी टीम इस सीजन में सभी विभागों में असफल रही। टीम के प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं। बैंगलोर की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम के हार की वजह बताते हुए क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, 'अगर हम बैंगलोर की पिछले वर्ष की टीम देखें तो पाएंगे कि विराट अलग स्तर पर थे और उन्होंने अपना बिलकुल अलग रूप लोगों को दिखाया था। डीविलियर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया था, गेल ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली थी साथ ही वॉटसन ने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल किया था। लेकिन कोहली ने इस सत्र आगे का कुछ न सोचते हुए मैच खेले है। वह निरंतर अपने आप को खेल में नहीं रख पाए। जिसका कारण बैंगलोर का इस सत्र खराब प्रदर्शन रहा है। यह भी पढ़ें : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विराट कोहली की ख़ास तैयारी पोंटिंग ने आगे कहा, 'केएल राहुल के चोटिल होने कारण भी बैंगलोर को बड़ा झटका लगा था। राहुल ने आईपीएल 2016 में शानदार प्रदर्शन किया था। हमें उनका स्वाभाविक खेल देखने को मिला था। उनका चोटिल होना भी बैंगलोर के लिए मुसीबत बना। राहुल ने भारतीय टीम के लिए भी बेहतरीन क्रिकेट खेला है। वह कलात्मक के साथ आक्रामक ख़िलाड़ी भी है। आरसीबी को राहुल की कमी खली है।' आपको बता दे कि आरसीबी ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक के 13 मैचों में सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। टीम के कप्तान कोहली जो कंधे की चोट से टीम के लिए शुरू से नही खेल पाए, उन्होंने भी अपनी प्रतिभा के अनुसार इस सत्र में खेल नहीं दिखाया। कोहली ने 9 मैच में 27.77 के औसत से 250 रन बनाए है। पिछले सत्र के मुकाबले कोहली की बल्लेबाजी इस सत्र उम्दा नहीं दिखी है। कोहली और गेल ने खराब प्रदर्शन के लिए आरसीबी के समर्थकों से माफ़ी मांगी है। साथ ही अगले सत्र में वापसी करने की उम्मीद जताई है। पोंटिंग की प्रतिक्रिया से मालूम होता है कि बैंगलोर ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। बैंगलोर का आखिरी मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा।