IPL 2017: विराट कोहली वापसी के लिए तैयार, मुंबई के विरुद्ध 14 अप्रैल को खेल सकते हैं

Rahul

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही 3 में से 1 मुकाबला जीत पाई हो लेकिन पिछले मैच में धाकड़ बल्लेबाज डीविलियर्स ने शानदार वापसी कर टीम को मजबूती दी थी। अब अगले मैच में विराट कोहली ने भी मैदान में आने के संकेत दे दिए है। 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैंगलोर में होने वाले मैच में विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं। कोहली ने यह जानकारी अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम के अकाउंट पर दी, उन्होंने वीडियो के जरिए अपने फैन्स को यह खुश कर देने वाली खबर दी और लिखा “मैदान पर वापसी करने को उत्साहित हूँ, बेहद करीब - 14 अप्रैल”। कप्तान कोहली के वापस आने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काफी मजबूत हो जाएगी। आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट मैच में कोहली को कंधे पर चोट लग गयी थी, जिसके कारण वह सीरीज का चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। आईपीएल-10 के शुरूआती 3 मैचों में भी कोहली बाहर रहे। कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच के दौरान कहा था कि ”वह जल्द ही इस चोट से उबर जायेंगे और अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक मैदान में दिख सकते हैं”। पिछले सत्र में कोहली की कप्तानी में उपविजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में इस साल अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा, शेन वॉटसन की कप्तानी में टीम ने 3 में से 1 ही मैच जीत पाई है। पिछले मैच में डीविलियर्स और अब कोहली के आने से टीम में नया जोश देखने को मिलेगा। अगर कोहली अगले मैच में खेलते है तो वह आरसीबी के लिए ओपनिंग करते नजर आयेंगे। आईपीएल-9 में उन्होंने इसी स्थान बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक जमाये थे और टीम को अपने दम पर फाइनल तक लेकर गये थे और साथ ही उस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। कोहली के खेलने से आरसीबी एक मजबूत टीम बन जाएगी और आरसीबी के फैब-फोर (कोहली,गेल,वॉटसन,डीविलियर्स) को देखने के लिए दर्शको में भी उत्साह बना हुआ है, वह अपने खिलाड़ियो के दम पर किसी भी टीम को हराने का हौसला रखती है और साथ ही आईपीएल की सबसे महत्वपूर्ण टीमों में से एक मानी जाती है।