इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हरा दिया था। बैंगलोर ने इस सत्र में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया है। बैंगलोर ने आईपीएल 2017 में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे का स्थान प्राप्त किया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस सत्र को भूलने के बाद अगले साल होने वाले आईपीएल पर ध्यान रखने को कहा है। आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों का ऑक्शन एक बार फिर शुरू से देखा जाएगा। अटकलें लगाई जा रही है कि कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रीटेन करने का फैसला भी होगा। दिल्ली पर जीत के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही बता दिया है कि रॉयल चैलेंजर्स अगले साल के लिए पहले से ही अपने खिलाड़ियों को चुन चुकीं है। फ्रैंचाइज़ी ने कुछ अहम खिलाड़ियों पर नजर बना ली है कि किन खिलाड़ियों को वह रीटेन करने वाले हैं। मैच खत्म होने के बाद कोहली ने कहा कि यह सत्र हमारी टीम के लिए सबसे खराब रहा है। इस सत्र को हम भुलाना चाहेंगे, हमे नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। यह आने वाले दिनों पर निर्धारित करता है कि हम कितने खिलाड़ियों को रीटेन कर सकते है, लेकिन हमारे पास कुछ ख़िलाड़ी है जिनको हमने रीटेन करने के लिए पहले से ही चुन लिया है। हमारे पास अनुभव के साथ कुछ युवा ख़िलाड़ी भी है, जिन पर फ्रैंचाइज़ी की नजर बनी हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2017 सबसे खराब आईपीएल में से एक रहा है। बैंगलोर 14 मैचों में से केवल 3 में जीत हासिल कर पाई। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने अपनी प्रतिभा के अनुसार खेल नहीं दिखाया, जिसके कारण यह टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रहीं। कप्तान विराट कोहली ने कुछ अहम पारियां खेली और जैसे तैसे करके आईपीएल में वह अपने रनों को 300 के पार ले गए। एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल और शेन वॉट्सन जैसे खिलाड़ियों का पूरे सत्र के दौरान आउट ऑफ़ फॉर्म रहना ही बैंगलोर की सबसे बड़ी परेशानी बनी। आईपीएल शुरू होने से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का चोटिल होना और मिचेल स्टार्क की गैर मौजूदगी भी टीम के लिए लाभदायक नहीं रही, जिसके कारण इस टीम को सबसे मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने खिलाड़ियों को रीटेन करने का विचार रखती है, तो अनुभवी खिलाड़ियों में से कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल और युवा खिलाड़ियों में से केएल राहुल और युजवेंद्र चहल का नाम सबसे आगे रहेगा।