IPL 2017: विराट कोहली ने अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिये यह वक़्त बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहा है, जहां सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल कंधें में चोट लगने के कारण आईपीएल 2017 से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। वहीँ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी अनफिट होने की वजह से आईपीएल के शुरूआती मैचों में अपनी टीम की तरफ से खेलते दिखाई नहीं देंगे। लेकिन विराट कोहली ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है "फैंस को आरसीबी का समर्थन करना चाहिए" जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सके और जीत के साथ शुरुआत कर सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा "मैं बहुत जल्द ही वापसी करूंगा" यह भी पढ़िए: कोहली और राहुल की अनुपस्थिति में शेन वॉटसन आरसीबी के लिए ओपन करने को तैयार बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज के रांची टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए थे। जहां सीमा रेखा पर फील्डिंग करते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल सके थे, साथ ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ था, जहां यह स्थिति अब साफ़ हो चुकी है कि वह टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे और फिट होने के बाद वापसी करेंगे। कंगारुओं के खिलाफ सीरीज के निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी। जहां उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी का नमूना पेश करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था साथ ही उन्होंने अर्धशतक जमाकर बेहतरीन कप्तानी पारी की मिसाल भी पेश की थी।

आईपीएल 2017 मे विराट कोहली की अनुपस्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स संभालेंगे।