IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली की प्रतिक्रिया

आईपीएल 2017 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 61 रनों से हराकर प्ले-ऑफ़ की दौड़ से बाहर कर दिया। अपनी टीम की हार के बाद विराट कोहली ने खासा दुख व्यक्त किया है। जहां उन्होंने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। वहीँ कोहली ने अपनी टीम की हार का कारण अपने साथी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को बताया। साथ ही आरसीबी के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम जीते हुए मैच को खुद ही हार गई। आपको बता दें कि आरपीएस के 157 रनों के जवाब में बैंगलोर सिर्फ 96 रन ही बना सकी थी। मौजूदा आईपीएल संस्करण में इस टीम की यह 10 मैचों में से 7वीं हार थी। बकौल, विराट कोहली "हमने खराब प्रदर्शन के कारण इस मैच को गंवा दिया, ऐसी हार एक कप्तान के लिए काफी शर्मनाक है, इससे हमें सीखने की ज़रूरत है।" अपनी टीम की लगातार तीसरी हार के बाद कोहली ने कहा "हमारे साथी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसकी वजह से हम हारे, हमने जीते हुए मैच को अपनी गलती से गंवा दिया।" रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आखिरी तीनों मैचों में क्रमशः 49, 134 और 96 रनों का स्कोर बनाया है। जहां रविवार को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (55) ने अपनी टीम की तरफ से शानदार अर्धशतक जमाया था। वहीँ इस टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने बताया "आईपीएल के आखिरी संस्करण में हमने शानदार तरीके से प्ले-ऑफ़ में जगह बनाई थी, जहां हमने शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन मौजूदा संस्करण में अब हम बाकी बचे मैचों में अपना मनोरंजन करना चाहते हैं।" वहीँ बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा "हमारी टीम की गेंदबाजी मौजूदा आईपीएल संस्करण में पिछले साल के मुकाबले काफी शानदार रही है।" इसके बाद उन्होंने कहा "हमें मुंबई में शानदार प्रदर्शन करने की ज़रुरत है।" रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मैच 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor