IPL 2017: विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में करेंगे वापसी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद अच्छी खबर आ रही है। जहां इस टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करेंगे। हाल ही में खबर आई है कि विराट कोहली पूर्ण रूप से फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2017 के आगामी मैचों में खेल सकेंगे। आपको बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह तभी से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। जहां वह आईपीएल के शुरूआती मैचों में भी नहीं खेल सके है। भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया " विराट कोहली पूर्ण रूप से फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2017 में खेलने को बिलकुल तैयार हैं" इससे पहले आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2017 में धमाकेदार वापसी की थी। जहां उन्होंने KXIP के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 89* रन नाबाद बनाए थे। आपको बता दें कि आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कतार में विराट कोहली सबसे ऊपर शामिल थे। जहां उन्होंने 973 रन बनाए थे। इस दौरान उनका रन औसत 80 से ऊपर का रहा था साथ ही इसमें 4 शतक भी शामिल थे। इसके अलावा आरसीबी के बल्लेबाज़ लोकेश राहुल पहले ही मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। जहां वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। लेकिन आरसीबी के फैंस के लिए यह काफी दिलचस्प है कि टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली के टीम में शामिल हो जाने के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी और भी ज़्यादा मज़बूत हो जाएगी। बता दें कि आईपीएल 2017 में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच 14 अप्रैल को बैंगलोर में खेला जाएगा।