सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे सुपरजायंट से लगातार 2 मैचों में हार मिलने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की इंडियन प्रीमियर लीग में आगे राह मुश्किल हो गई है। केकेआर के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे ने हालांकि अपनी टीम के प्लेऑफ में जाने पर भरोसा जताया है। मनीष पांडे ने एक इवेंट के दौरान कहा कि दो हार के बाद हमारी टीम को निराशा जरुर हुई है, लेकिन हार जीत खेल का हिस्सा है। हमने अपनी हार पर सोच विचार किया है। टीम मैनेजमेंट ने आने वाले मैचों के लिए रणनीतियां बनाई है और उसके बाद हम अपने बेसिक्स पर काम कर रहे हैं। हम टूर्नामेंट में एक जीत के साथ प्लेऑफ में जा सकते हैं, बाकि बचे मैचों में हम अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। साथ ही हमारा लक्ष्य आईपीएल में टॉप 2 में रहने का है, जिसको हम हासिल करना चाहेंगे। आपकों बता दें कि अपने पहले 9 मैचों में केकेआर ने 7 में जीत हासिल की थी, लेकिन पिछले 2 मैचों में हार मिलने के कारण केकेआर पर भी टूर्नामेंट में बने रहने का दबाव बढ़ गया है। गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने इस सत्र अच्छा प्रदर्शन किया है। आने वाले मैचों में भी केकेआर वापसी करना चाहेगी। केकेआर के 11 मैचों में 14 पॉइंट हैं और अंक तालिका में केकेआर अभी तीसरे नंबर पर बनी हुई है। कोलकाता का आने वाला मुकाबला 7 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में बैंगलोर को एकतरफ़ा हरा दिया था। रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह सत्र सबसे ख़राब गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए केकेआर की रणनीति देखने को मिल सकती है। पांडे के भरोसे और इस सत्र अपने प्रदर्शन से केकेआर को आईपीएल में आगे जाने में ज्यादा मुश्किलें नहीं होनी चाहिए।