आईपीएल 2017 में मंगलवार को पुणे में दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मैच खेला गया था। जिसको डीडी ने 97 रनों से जीतकर सभी को चौंका दिया था। जबकि आरपीएस की टीम में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं और कुछ रह चुके हैं।
इन खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, फाफ डू प्लेसी, महेंद्र सिंह धोनी आदि जैसे दिग्गज शामिल हैं। जिसकी मौजूदगी इस टीम को बेहद मजबूत बनाती है। हालांकि मंगलवार को आयोजित हुए इस मैच में आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ अनफिट होने के कारण नहीं खेल सके थे। जहां उनकी गैरमौजूदगी में इस टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी।
आपको बता दें कि डीडी के खिलाफ इस मुकाबले के दौरान आरपीएस टीम के खिलाड़ियों ने अपने-अपने हाथों पर काला फीता (आर्म-बैंड) बाँधा हुआ था। जिसका कारण राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी के पिता का देहांत हो जाना था। जिसके बाद मनोज तिवारी इस मैच में नहीं खेल सके थे। जहां अपना पहला मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया था।
इसके अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये इस बात की जानकारी दी थी। जहां लिखा था:
गौरतलब है कि मंगलवार को आयोजित हुए इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने ज़बरदस्त खेल का नमूना पेश किया था। जहां डीडी के बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने तूफानी शतक जमाया था। जो उनके करियर का पहला शतक भी था। उन्होंने 63 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 8 चौके और 5 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे। अपनी इस पारी की बदौलत वह मैन ऑफ़ द मैच भी बने थे। जिसकी बदौलत डीडी ने इस मैच को आसानी से जीत लिया था। इसके अलावा आरपीएस टीम की कोशिश इस दुखद स्थिति को भुलाकर आगामी मैच को ध्यान में रखते हुए अच्छे खेल पर अपना ध्यान केन्द्रित करने की होगी। Published 12 Apr 2017, 18:51 ISTManoj Tiwary lost his father this morning & won't be playing. We send our condolences to him & his family. #RangWahiJungNayi #RPSvDD
— RisingPuneSupergiant (@RPSupergiants) 11 April 2017