आईपीएल का दसवां संस्करण रविवार को मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच हुए फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हो गया। दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले इस मैच को मुंबई ने अंतिम गेंद पर एक रन से जीतकर तीन बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल कर लिया। फाइनल संपन्न होने के बाद इनामों की झड़ी लगी, इसमें सबसे अधिक राशि मुंबई इंडियंस और उसके बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट को मिली। अलग-अलग श्रेणियों में खिलाड़ियों को भी कई इनाम प्रदान किये गये। व्यक्तिगत इनामों के मामले में युवराज सिंह ने सभी को पछाड़ दिया. उन्हें सबसे आकर्षक शॉट के लिए 10 लाख रूपये के अलावा एक विटारा ब्रैजा कार भी मिली। # मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट जीतने के लिए आईपीएल ट्रॉफी और 15 करोड़ रूपये राशि मिली, इस टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए। # राइजिंग पुणे सुपरजायंट को दूसरे स्थान के लिए एक ट्रॉफी और 10 करोड़ रूपये इनामी राशि मिली. इसके अलावा टीम के सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ को प्रतीक चिन्ह दिए गए। # डेविड वॉर्नर को टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन (641 रन) बनाने के लिए ऑरेंज कैप प्रदान की गई। उनके लिए 10 लाख रूपये और एक ट्रॉफी थी लेकिन वह इसे लेने के लिए वहां मौजूद नहीं थे। # टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप के पुरस्कार से नवाजा जाता है। सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को 26 विकेटों के लिए इसके लिए चुना गया। इस श्रेणी में 10 लाख रूपये और एक ट्रॉफी दी जाती है। # टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी को भी इनाम दिया गया। ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर दोनों ने 26-26 छक्के जड़े लेकिन मैक्सवेल के छक्के काफी लम्बे होने के कारण उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया। उनके हमवतन मिचेल जॉनसन ने उनको मिली ट्रॉफी और 10 लाख रूपये प्राप्त किये। # सुपरफास्ट अर्धशतक का पुरस्कार केकेआर के सुनील नारेन को दिया गया। उन्होंने आरसीबी के विरुद्ध 15 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी। # सीरीज के सबसे आकर्षक शॉट यानि ग्लैम शॉट का पुरस्कार युवराज सिंह को दिया गया। उन्हें 10 लाख रूपये और एक विटारा ब्रैजा कार मिली। उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। # स्टाइलिश प्लेयर का अवॉर्ड गौतम गंभीर को मिला। उनकी अनुपस्थिति में नितीश राणा इसे लेने आये। गंभीर को 10 लाख रूपये और ट्रॉफी दी गई। गुजरात लायंस को बेहतरीन खेल भावना से खेलने के लिए फेयर प्ले का पुरस्कार दिया गया। # इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार बेसिल थम्पी को दिया गया. उन्होंने 12 विकेट झटके थे. थम्पी को 10 लाख रूपये मिले। इसके अलावा मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का इनाम आरपीएस के बेन स्टोक्स को दिया गया। उन्हें 10 लाख रूपये और ट्रॉफी के लिए चुना गया।