आरसीबी की पारी से पहले कप्तान गंभीर ने केकेआर टीम को ऐसे किया प्रोत्साहित

Rahul

ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास के न्यूनतम स्कोर (49) पर ऑलआउट करके कोलकाता नाइटराइडर्स ने इतिहास रच दिया। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में कहा कि पहली पारी समाप्त होने तक वह अपनी टीम की बल्लेबाजी से काफी नाराज थे। केकेआर 65-1 होने के बाद सिर्फ 131 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। इससे उनको नाराजगी हुई और लक्ष्य को बचाने के लिए मैदान में उतरने से पहले वह टीम पर गुस्सा करने लग गये थे। इसके अलावा खुद को शांत करने के लिए गंभीर ने अपना मनपसंद खाना खाया और स्नान किया। फिर गंभीर ने अपनी टीम को बुलाकर उनसे कहा कि अगर वह आज का मैच नहीं जीतती है तो यह केकेआर के लिए इस सत्र का उनका आखिरी मैच साबित हो सकता है। अपनी टीम को प्रोत्साहित करते हुए गंभीर ने कहा की फेयर प्ले अवॉर्ड उनके लिए मायने नहीं रखता। वह अपनी टीम को अंक तालिका में नीचे नहीं देखना चाहते हैं। गंभीर ने आगे लिखा, 'इन्ही शब्दों से केकेआर टीम में एक नया जोश देखने को मिला और आरसीबी को हम 49 रनों पर ढेर करने में कामयाब रहे।' गंभीर ने नाथन कोल्टर-नाइल की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि उनका गेंदबाजी स्पेल देखने लायक था। नाइल ने कोहली और डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी में उलझाते हुए पवेलियन लौटाया और टीम को जल्दी-जल्दी सफलताएं दिलाई। यही कारण रहा कि आरसीबी के बल्लेबाज दबाव में बिखरते चले गए। नाइल ने अपने स्पेल में 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके साथ ही अपनी टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए गंभीर ने कहा कि यह मैच हमारी टीम के लिए ऐतिहासिक रहा। आरसीबी को आईपीएल इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर 49 रनों पर ढेर करने के बाद केकेआर ने यह मुकाबला 82 रनों से जीत लिया। वह फ़िलहाल अंक तालिका में मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरे नंबर पर जमी हुई हैं। वहीं आरसीबी की टीम आखिरी स्थान पर है।

Edited by Staff Editor