इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी का आयोजन इस महीने के अंत में होना तय है। उससे पहले 1122 खिलाड़ियों ने इस लीग के लिए आवेदन भर दिया है। ये सभी ख़िलाड़ी 2 हफ्ते बाद होने वाली आईपीएल की नीलामी में बिकते हुए नजर आयेंगे। आईपीएल नीलामी का आयोजन 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होना है। इस नीलामी के लिए आवेदन भरने की सबसे ख़ास बात ये रही कि इंग्लैंड टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पहली बार आईपीएल के लिए अपना आवेदन भरा है और वह आगामी आईपीएल नीलामी में नजर आयेंगे। आईपीएल समिति ने सभी आठ फ्रेंचाइजी के पास इन खिलाड़ियों की लिस्ट भेज दी है। इस लिस्ट में कुल 840 भारतीय खिलाड़ियों की बोली लगनी है, जिसमें 62 ख़िलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा ले चुके हैं जबकि 778 ख़िलाड़ी घरेलू क्रिकेट से चुने गए हैं। इसके साथ ही 282 विदेशी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल नीलामी के लिए आवेदन भरा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ख़िलाड़ी शामिल हैं। 282 विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 58 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया से आवेदन भरा है और दक्षिण अफ्रीका से 57 खिलाड़ियों ने आवेदन की क्रिया को पूरा किया है। इसके साथ ही श्रीलंका और वेस्टइंडीज से 39-39 खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है, जबकि न्यूज़ीलैंड से 30 और इंग्लैंड के 20 ख़िलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं। इन सभी देशों के अलावा अफगानिस्तान से 13, बांग्लादेश से 8, ज़िम्बाब्वे से 7, आयरलैंड और अमेरिका से 2 और स्कॉटलैंड से 1 ख़िलाड़ी ने आईपीएल नीलामी में शामिल होने का फैसला किया है। आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुके हैं, तो कुछ खिलाड़ियों को 'राइट टू मैच' के तहत नीलामी में ही खरीदा जायेगा। इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास कुल 80 करोड़ रुपए की सीमा तय की गई, जिससे वह अपने मनपसंद खिलाड़ियों को आसानी के साथ ऊँची बोली लगा कर खरीद सकते हैं। आईपीएल 2018 की शुरुआत अप्रैल महीने में होनी है।