राशिद ख़ान
अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद ख़ान की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। उन्होंने इस आईपीएल सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से खेलते हुए 17 मैच में 6.73 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा (167) डॉट बॉल फेंका है। वो हैदराबाद टीम के स्टार गेंदबाज़ हैं और उन्होंने अपनी टीम को फ़ाइनल में पहुंचाने में काफ़ी योगदान दिया है। टीम के कप्तान केन विलियमसन ने राशिद ख़ान का अच्छा इस्तेमाल किया है और कई मैच को अपनी तरफ़ मोड़ने में कामयाब रहे हैं। आईपीएल 2018 के 51वें मैच में राशिद ने कोहली और डीविलियर्स दोनों का विकेट हासिल किया था। वो 5वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए और विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया। उन्हें 15वें ओवर में भी गेंदबाज़ी के लिए भेजा गया और उस ओवर में उन्होंने एबी को आउट किया। इस मैच में राशिद ख़ान ने 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किया था। हांलाकि उनकी ये मेहनत बेकार गई और आरसीबी ने ये मैच जीत लिया था। राशिद ने इस सीज़न के 39वें मैच में डीविलियर्स को आउट किया था लेकिन वो कोहली को आउट करने में नाकाम रहे, क्योंकि कोहली का कैच फ़ील्डर ने छोड़ दिया था।