नीतीश राणा
बाएं हाथ के खिलाड़ी नीतीश राणा गेंद के मुक़ाबले बल्ले से कमाल दिखाने के लिए ज़्यादा जाने जाते हैं, लेकिन इस साल हालात बदले बदले नज़र आए। उन्होंने साल 2018 के आईपीएल सीज़न में महज़ 37 गेंद फेंके जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। इस सीज़न के तीसरे मैच में उन्होंने 15वें ओवर में गेंदबाज़ी की थी। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन्हें गेंदबाज़ी का मौका देकर बड़ा दांव खेला था, क्योंकि राणा ने इससे पहले आईपीएल में ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं की थी। हांलाकि कार्तिक का ये दांव काम कर गया। राणा ने कोहली और एबी को लगातार 2 गेंदों में आउट कर दिया। इसके बाद मैच केकेआर के हाथों में आ गया। कार्तिक की टीम ने ये मैच जीत लिया था। लेखक- नम्रता काडियाला अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor