IPL 2018: अपने पहले सीज़न में ही प्रभावित करने वाले 3 शानदार गेंदबाज़

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अब ऐसे चरण में प्रवेश कर चुका है जहां टीमें टॉप चार में अपनी जगह पक्की करने की कवायद में लगी है। अंक तालिका के शीर्ष चार पदों में अपनी जगह खोजने के लिए टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए टीमें बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करते हैं ताकि छोटी-सी गलती भी टीम के आगे के सफर के लिए भारी न पड़ जाए। ऐसे में टीमें बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजों को लेकर भी काफी सावधानियां बरत रही हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 2018 के सीजन में टीमें कई गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी। इनमें से कई गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन भी नहीं कर पाए तो कुछ गेंदबाजों ने इस इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में झंडे ही गाड़ दिए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में कई ऐसे गेंदबाज भी देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करके रखा तो वहीं बाकि लोगों को प्रभावित कर अपनी छाप छोड़ी। इसके साथ ही कई गेंदबाज ऐसे भी सामने आए जिनको शुरुआत में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई लेकिन जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलना के लिए जगह दी गई तो इन्होंने उस मौके का भरपूर फायदा भा उठाया। आइए जानते हैं इस आईपीएल सीजन के तीन अहम तेज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपना पहला आईपीएल सीजन खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की है।

Ad

#3 लियाम प्लंकेट

लियाम प्लंकेट दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं, हालांकि इस सीजन की नीलामी प्रक्रिया में किसी भी फ्रैंचाइजी ने लियाम प्लंकेट को नहीं खरीदा था। शुरुआत में आईपीएल की नीलामी में बिना बेकार रह जाने के बाद कगिसो रबाडा की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स ने लियाम प्लंकेट को चुना और अपनी टीम शामिल कर लिया। आईपीएल में प्लंकेट ने खेल दर खेल अपने प्रदर्शन में सुधार जारी रखा। उन्होंने अपने गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने आईपीएल में अपने पहला गेम खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की थी और 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। हालांकि उनका प्रयास व्यर्थ हो गया क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स 144 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही थी। प्लंकेट की गति और स्विंग का संयोजन कई बल्लेबाजों को परेशान कर चुका है। लियाम प्लंकेट के जरिए इस सीजन में खेले गए शुरुआती 5 मुकाबलों में इकॉनमी दर 8.72 की रही है। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि अगर दिल्ली के जरिए लीम प्लंकेट को रबाडा की जगह जल्द अपनी टीम में शामिल किया गया होगा तो जरूर दिल्ली की किस्मत बदली जा सकती थी।

#2 लुंगी एनगिडी

लुंगी एनगिडी दक्षिण अफ्रीका की नई गेंदबाजी संभावना के तौर पर देखे जाते हैं। लुंगी एनगिडी तब ज्यादा चर्चा में आए, जब उन्होंने विकेट लेने के मामले में अफ्रीका कप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के रूप में अपनी जगह बनाई थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना पहला मैच खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की। एनगिडी ने अपने पहले ही मैच में 6/139 के आंकड़े से गेंदबाजी करते हुए सब को प्रभावित कर दिया और पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में भी चुने गए। वहीं अब आईपीएल में भी लुंगी नगीड़ी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखे हुए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्रभावी खेल दिखा रहे हैं। चेन्नई के जरिए लुंगी एनगिडी को नीलामी प्रक्रिया में 50 लाख रुपये की कीमत अदा कर अपने साथ शामिल किया गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने शरुआती तीन मैचों में 7.81 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट हासिल किए। चेन्नई को इस टूर्नामेंट में एक अच्छे तेज गेंदबाज की तलाश थी जो कि आखिरकार लुंगी एनगिडी के रूप में जाकर खत्म हुई।

#1 जोफ़्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स के जरिए 7.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा गया था। इस दौरान नीलामी में जोफ्रा के लिए राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कड़ी टक्कर का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन आखिर में राजस्थान ने जोफ्रा को अपने साथ शामिल करने में जीत हासिल की। दरअसल, जोफ्रा को खरीदने के पीछे बीपीएल में उनके जरिए किए गए शानदार प्रदर्शन को देखा जाता है, जिसके कारण ही आईपीएल में ज्यादातर टीमों उन्हें खरीदना चाहती थी। बीपीएल में खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 7.88 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी। आर्चर गेंद को सटीक निशाने पर मारने में माहिर हैं और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के विशेषज्ञ के तौर पर देखे जाते हैं। जोफ्रा आर्चर को लगातार 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डालते हुए भी देखा गया है। राजस्थान के लिए इस सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार मैचों में 8.22 की इकॉनमी रेट से गेंद बाजी करते हुए आठ विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही जोफ्रा आर्चर एक मात्र ऐसे मंहगे खिलाड़ी भी हैं जो खुद पर खर्च की गई रकम को जस्फिाई कर रहे हैं। लेखक: सूरजश्री गणेश अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications