IPL 2018: 3 दुर्भाग्यशाली भारतीय खिलाड़ी जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नही मिला

आईपीएल ने फ्रैंचाइजी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों की संख्या अनुमति दे रखी है, जिसमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। टीमों के लिए प्रतियोगिता में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और टीम के समायोजन को नजर रखते हुए फ्रेंचाइजी के लिए टीम में हर किसी को अवसर देना हमेशा मुश्किल होता है। आईपीएल निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं का मंच है, भले ही उन्हें मैदान पर अपने फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के अवसर न मिले। दूसरी तरफ, टीम के संयोजन और कई अन्य कारकों के कारण कुछ योग्य उम्मीदवारों को टीम से बाहर कर दिया गया था। यहाँ हम ऐसे ही 4 भारतीय खिलाड़ियों पर नज़र डाल रहे हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहे हैं कि आईपीएल 2018 में अभी तक एक भी मैच खेलने का उन्हें अवसर नही मिला है:

# 3 ख़लील अहमद (सनराइज़र्स हैदराबाद)

राजस्थान के इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को 2018 नीलामी में 3 करोड़ रुपये के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। खलील अहमद हाल ही में संपन्न सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट, 2017/18 में बहतरीन गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं। खलील अहमद ने टूर्नामेंट में 145+ की गति से गेंदबाज़ी की और 17 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के रूप में टूर्नामेंट समाप्त किया। 20 वर्षीय यह खिलाड़ी 2016 में अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा था और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ पहले ही दो सीजन बिता चुके हैं। ऐसे में जब सनराइजर्स हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बेसिल थम्पी और टी नटराजन जैसे तेज़ गेंदबाजों की पहले से ही मौजूदगी है, तो खलील टीम में चयन के लिए पहली पसंद बनते नही दिख रहे है। मगर यह भी सच है कि खलील जैसी प्रतिभा का इसप्रकार लंबे समय तक बेंच को गर्म करना क्रिकेट का नुकसान है।

# 2 नवदीप सैनी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

नवदीप सैनी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2018 नीलामी में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। सैनी घरेलू सर्किट में तेज़ी से उभरती प्रतिभाओं में से एक है। दिल्ली के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने गौतम गंभीर की कप्तानी में बहुत अच्छा खेल दिखाया है और आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा भी रहे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने 2017/18 रणजी सीज़न में 34 विकेट लिए। वह 140 किमी प्रति घंटे की गति से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं और विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली के लिए सैनी ने 34 सीमित ओवरों के मैच में 44 विकेट लिए हैं। उन्हें निश्चित तौर पर इस सीजन में आईपीएल पदार्पण का मौका मिलना चाहिये।

# 1 सौरभ तिवारी (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2018 सौरभ तिवारी का 10वां सीज़न है, झारखंड के इस बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज ने 81 मैच खेले हैं और अब तक आईपीएल में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। 2018 नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 80 लाख रुपये के लिए खरीदा था। 28 वर्षीय खिलाड़ी को इस सीज़न में अपनी फ्रैंचाइजी के लिए अभी तक एक भी खेलने का मौका नही मिला है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस का मध्य क्रम भी संघर्ष कर रहा है, ऐसे में सौरभ तिवारी निश्चित रूप से एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वह नंबर 4 या नंबर 5 पर खेलने के लिए एक अच्छे बल्लेबाज है। वह जल्दी से रन बना सकते हैं और स्पिनरों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं। उनका इस सीजन काफी समय बेंच पर बिताना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। लेखक: सुजित मोहन अनुवादक: राहुल पांडे