# 2 नवदीप सैनी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
नवदीप सैनी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2018 नीलामी में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। सैनी घरेलू सर्किट में तेज़ी से उभरती प्रतिभाओं में से एक है। दिल्ली के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने गौतम गंभीर की कप्तानी में बहुत अच्छा खेल दिखाया है और आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा भी रहे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने 2017/18 रणजी सीज़न में 34 विकेट लिए। वह 140 किमी प्रति घंटे की गति से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं और विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली के लिए सैनी ने 34 सीमित ओवरों के मैच में 44 विकेट लिए हैं। उन्हें निश्चित तौर पर इस सीजन में आईपीएल पदार्पण का मौका मिलना चाहिये।
Edited by Staff Editor