आईपीएल 2018 धीरे-धीरे नज़दीक आ रहा है और इसको लेकर क्रिकेट फ़ैस में अच्छा ख़ासा रोमांच है। सभी को आईपीएल के 11वें सीज़न के शुरु होने का इंतेज़ार है। इस टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल में 2 साल बाद वापसी हो रही है। चेन्नई टीम के मालिकों ने 5 पुराने खिलाड़ियों को नीलामी से पहले और राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए रिटेन किया है। सिर्फ़ उन खिलाड़ियों को चेन्नई टीम में रिटेन किया जा सकता था जो साल 2015 में चेन्नई टीम के सदस्य थे और उनमें से जो आईपीएल 2017 में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लॉयंस टीम के सदस्य थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों ने 3 पुराने खिलाड़ियों को सीधे रिटेन किया है, उनमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। धोनी साल 2017 में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम के सदस्य थे। रैना और जडेजा पिछले 2 साल से गुजरात लॉयंस टीम में शामिल थे। टीम मैनेजमेंट ने राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए फ़ॉफ़ डुप्लेसी और ड्वेन ब्रावो को टीम बरक़रार रखा है।
हम यहां उन 5 पुराने चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिनकी कमी इस टीम को ज़रूर खलेगी और जिन्हें वापस न ख़रीदना महंगा साबित हो सकता है।