IPL 2018 : 3 खिलाड़ी जिनको शामिल न ख़रीदना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महंगा साबित हो सकता है

#2 एंड्रयू टाई

एंड्रयू टाई को टी-20 की दुनिया के सबसे कामयाब गेंदबाज़ों में गिना जाता है। उनकी गेंदबाज़ी की धार कई बल्लेबाज़ों को धराशायी कर देती है। उन्होंने साल 2017 के आईपीएल सीज़न में गुजरात लॉयंस की तरफ़ से डेब्यू किया था। गुजरात टीम की तरफ़ से उन्होंने 6 मैच खेले थे जिस में उन्होंने 6.71 की औसत से 12 विकेट हासिल किए थे। वो साल 2017/18 की बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के सदस्य थे जहां उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 पर्थ टीम की तरफ़ से खेले गए 6 मैच में 12 की औसत और 8.8 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट हासिल किए थे। हाल में ही ख़त्म हुई ट्रांस-तस्मान टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ 2017/18 में उन्होंने 12 की स्ट्राइक रेट से 10 विकेट हासिल किए थे। वो अलग-अगल तरह की गेंद फेंकने में माहिर हैं, उनकी गेंदबाज़ी में विविधता साफ़ देखी जा सकती है जो किसी भी विपक्षी बल्लेबाज़ को चकमा देने के लिए काफ़ी है। इसके साथ ही साथ वो ज़रूरत पड़ने पर एक माहिर बल्लेबाज़ भी साबित हो सकते थे लेकिन अब चेन्नई पास ये मौका भी नहीं रहा।

Edited by Staff Editor