#3 रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने दिल-ओ-जान से चेन्नई सुपरकिंगस टीम की अब तक की कामयाबी में योगदान दिया है। आईपीएल के दूसरे सीज़न यानी साल 2009 में उन्होंने इसी टीम के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। उन्होंने चेन्नई टीम के लिए 97 मैच खेले हैं जिस में 6.5 की औसत से 90 विकेट हासिल किए हैं। चोट की वजह से अश्विन आईपीएल 2017 का सीज़न खेलने में नाकाम रहे थे। इसी चोट की वजह से वो भारत की वनडे और टी-20 टीम से भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में शामिल हो गए। साल 2018 की आईपीएल नीलामी में चेन्नई टीम के मालिकों ने उन्हें नहीं ख़रीदा। इस साल अश्विन को इस साल पंजाब टीम में शामिल किया गया है जहां उन्हें कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। चेन्नई टीम के लिए अश्विन को न चुनना घातक साबित हो सकता है, क्योंकि वो चेपक मैदान में शानदार गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं। पंजाब टीम अब अश्विन का इस्तेमाल धोनी की टीम के ख़िलाफ़ करेगी। उनका अनुभव प्रीति ज़िंटा के टीम के काम आएगा। पंजाब को अब तक पहली आईपीएल ट्रॉफ़ी जीतने का इंतज़ार है। लेखक- सुजिथ मोहन अनुवादक- शारिक़ुल होदा