IPL 2018: इन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ न बनाए रखना दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ गया

इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले कई सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कई बदलाव किए हैं लेकिन इन बदलावों का फायदा दिल्ली की टीम को नहीं मिला। दिल्ली डेयरडेविल्स के जरिए आईपीएल में अपनाई गई हर योजना बुरी तरह से विफल रही है। एबी डीविलियर्स को अपनी टीम में नहीं बनाए रखने और डेविड वॉर्नर को जाने देने जैसे कई फैसले दिल्ली की टीम ने किए, जो कि गलत साबित हुए। इसके अलावा आईपीएल की इस साल की नीलामी प्रक्रिया में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को अपने साथ जोड़ा। गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतवाया है लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए गौतम गंभीर का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। जिसके बाद अब गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी करने से ख़ुद को अलग कर दिया है, आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं। इनमें से दिल्ली डेयरडेविल्स ने सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं आईपीएल की नीलमी प्रक्रिया में दिल्ली डेयरडेविल्स के जरिए आरटीएम कार्ड के इस्तेमाल करने पर भी अब सवालिया निशान लग रहे हैं क्योंकि दिल्ली डेयरडेविल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके क्रिस मॉरिस को रिटेन किया था जो कि प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आरटीएम कार्ड के जरिए रिटेन किया गया था लेकिन शमी भी हर मैच में रन लुटा रहे हैं। प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए आईपीएल में 14 मैचों में से 8 मैच जीतने जरूरी होते हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स के जरिए की गई अब कोई भी गलती भारी पड़ सकती है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल थे लेकिन इस बार दिल्ली की टीम से गायब हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

#3 सैम बिलिंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स)

दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने बल्लेबाजी में कुछ गंभीर समस्याएं आई हैं। उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में विफल रही है और वे इसके लिए कीमत चुका रहे हैं। उनकी टीम में सलामी बल्लेबाजों के बावजूद शीर्ष क्रम में स्थिरता की कमी है। गौतम गंभीर पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कुछ खास नहीं कर पाए और नाकाम रहे हैं। वहीं कॉलिन मुनरो भी अवसरों को भुनाने में नाकाम साबित हुए हैं। इंग्लैंड के जेसन रॉय इस सूची से बाहर हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेली थी। हालांकि, रॉय भी पिछले कुछ मैचों में असफल रहे हैं। बल्लेबाजी में विफलता मिलने के बाद अब दिल्ली डेयरडेविल्स को सैम बिलिंग्स की काफी कमी खल रही होगा। इस साल बिलिंग्स का औसत 20 से अधिक है और करीब 180 की स्ट्राइक रेट है। उन्होंने इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 56 रनों की एक मैच जीतने वाली पारी को भी अंजाम दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल की आईपीएल नीलामी प्रक्रिया में बिलिंग्स को उनके बेस प्राइज एक करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ शामिल किया था और नीलामी में दिल्ली ने उन्हें जाने दिया था। ऐसे में अब दिल्ली को इसका काफी मलाल हो रहा होगा।

#2 करुण नायर (किंग्स इलेवन पंजाब)

करुण नायर उन भारतीय प्रतिभाओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी क्षमताओं की झलक दिखायी है लेकिन भारतीय टीम में अभी भी स्थायी नहीं बन पाए हैं। इंडियन प्रीमियप लीग के 11वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया में दिल्ली डेयरडेविल्स ने करुण नायर को अपनी टीम से जाने दिया और नीलमी में किंग्स इलेवन पंजाब ने करुण नायर को अपने साथ जोड़ा। हालांकि अब दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने इस फैसला पर काफी पछतावा हो रहा होगा क्योंकि करुण नायर अपनी नई फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए असाधारण रूप से अच्छा खेल रहे हैं। आईपीएल के 11वें सीजन में अब तक करुण नायर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 34.75 की औसत से 139 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140 से अधिक की रही है। क्रिस गेल और केएल राहुल जैसे सलामी बल्लेबाजों के साथ करुण नायर अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इसके चलते ही पंजाब अंकतालिक में टॉप पायदान पर अपनी जगह बनाए हुए है तो वहीं दिल्ली अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

# 1 संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह श्रेयस अय्यर को बनाए रखने का फैसला किया। हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स को अब इस बात का अंदाजा लग गया होगा कि उन्होंने संजू सैमसन को अपने साथ न बनाए रखने से एक बहुत बड़ी गलती कर दी है। संजू सैमसन इस सीजन में तहलका मचाए हुए हैं और अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। संजू सैमसन ने इस सीजन में अभी तक 187 रन बनाए हैं। इनमें संजू सैमसन के जरिए खेली गई 45 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी काफी धमाकेदार थी। इस पारी में संजू ने कई बाउंड्री लगाई, इनमें 10 बेहतरीन छक्के भी शामिल थे। संजू की पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया और भविष्य में भारत की संभावनाओं के बीच संजू ने भी अपना नाम शामिल कर लिया। ऐसे में अब संजू सैमसन को अपने साथ बनाए न रखना भी दिल्ली डेयरडेविल्स को काफी भर पड़ गया। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications