IPL 2018: इन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ न बनाए रखना दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ गया

#2 करुण नायर (किंग्स इलेवन पंजाब)

करुण नायर उन भारतीय प्रतिभाओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी क्षमताओं की झलक दिखायी है लेकिन भारतीय टीम में अभी भी स्थायी नहीं बन पाए हैं। इंडियन प्रीमियप लीग के 11वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया में दिल्ली डेयरडेविल्स ने करुण नायर को अपनी टीम से जाने दिया और नीलमी में किंग्स इलेवन पंजाब ने करुण नायर को अपने साथ जोड़ा। हालांकि अब दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने इस फैसला पर काफी पछतावा हो रहा होगा क्योंकि करुण नायर अपनी नई फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए असाधारण रूप से अच्छा खेल रहे हैं। आईपीएल के 11वें सीजन में अब तक करुण नायर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 34.75 की औसत से 139 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140 से अधिक की रही है। क्रिस गेल और केएल राहुल जैसे सलामी बल्लेबाजों के साथ करुण नायर अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इसके चलते ही पंजाब अंकतालिक में टॉप पायदान पर अपनी जगह बनाए हुए है तो वहीं दिल्ली अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है।