# 1 संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह श्रेयस अय्यर को बनाए रखने का फैसला किया। हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स को अब इस बात का अंदाजा लग गया होगा कि उन्होंने संजू सैमसन को अपने साथ न बनाए रखने से एक बहुत बड़ी गलती कर दी है। संजू सैमसन इस सीजन में तहलका मचाए हुए हैं और अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। संजू सैमसन ने इस सीजन में अभी तक 187 रन बनाए हैं। इनमें संजू सैमसन के जरिए खेली गई 45 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी काफी धमाकेदार थी। इस पारी में संजू ने कई बाउंड्री लगाई, इनमें 10 बेहतरीन छक्के भी शामिल थे। संजू की पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया और भविष्य में भारत की संभावनाओं के बीच संजू ने भी अपना नाम शामिल कर लिया। ऐसे में अब संजू सैमसन को अपने साथ बनाए न रखना भी दिल्ली डेयरडेविल्स को काफी भर पड़ गया। लेखक: शुवादित्या बोस अनुवादक: हिमांशु कोठारी