#2 ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल को बड़े हिटर के रुप में जाना जाता है, वो किसी भी तरह की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा सकते हैं। यही वजह रही कि इस साल की आईपीएल नीलामी में उनको लेकर टीम के मालिकों के बीच जंग देखने को मिली। मैक्सवेल की काफ़ी ऊंची कीमत लगाई गई थी। आख़िरकार दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने मैक्सवेल को 9 करोड़ रुपये में ख़रीदा जो एक महंगा सौदा था। दिल्ली टीम के मालिकों को मैक्सवेल से काफ़ी उम्मीदें थीं, उन पर खुलकर दांव लगाया गया था। दिल्ली टीम का प्रदर्शन काफ़ी बुरा रहा है, फ़िलहाल वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही है और एक-एक जीत के लिए तरस रही है। मैक्सवेल ने अपनी ऊंची कीमत को सही साबित करने के लिए कुछ ख़ास नहीं किया है उन्होंने इस सीज़न के 10 मैच में 14.2 की औसत और 149.47 की स्ट्राइक रेट से कुल 142 रन बनाए हैं। अब विपक्षी गेंदबाज़ों के दिलों में मैक्सवेल का वैसा ख़ौफ़ नहीं रहा जैसा कि पहले हुआ करता था। मैदान में आते ही उनसे विस्फोटक पारी की उम्मीदें रहती थी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मैक्सवेल नाम का गुब्बारा अब फूट चुका है। हांलाकि मैक्सवेल फॉम में नहीं चल रहे हैं लेकिन अभी भी वो ऊभर कर वापसी कर सकते हैं। दिल्ली अब प्लेऑफ़ में नहीं पहुंच पाएगी, ऐसे में मैक्सवेल को अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका मिल सकता, अगर ऐसा नहीं हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को दिल्ली टीम से बाहर का रास्ता देखना होगा।