#3 काइरोन पोलार्ड
कई क्रिकेट फ़ैस के लिए ऐसा सोचना ही मुश्किल लगता है कि मुंबई इंडियंस काइरोन पोलार्ड से नाता तोड़ देगी। वो एक विस्फोटक बल्लेबाज़ रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ़ से ही आईपीएल में डेब्यू किया था और अब तक इसी टीम में बने हुए हैं। बिना पोलार्ड के मुंबई टीम की कल्पना करना मुश्किल है। पिछले साल तक ऐसी बातें क्रिस गेल के लिए की जाती थी, क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि गेल को आरसीबी टीम से बाहर होना पड़ सकता है, इस साल गेल बैंगलौर टीम में रिटेन नहीं किए गए थे, वो आज पंजाब टीम का हिस्सा हैं। काइरोन पोलार्ड को अब टीम में अपनी जगह पक्की नहीं समझाना चाहिए। उनका प्रदर्शऩ इस आईपीएल में बेहद बुरा रहा है। वो अपनी टीम के लिए वैसा योगदान नहीं दे पा रहे हैं जैसा कि उनसे उम्मीद की जा रही थी। वो एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल थे, लेकिन इस सीज़न के 7 मैच में उन्होंने महज़ 76 रन बनाए हैं और एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में वो अगले साल टीम से बाहर हो सकते हैं। लेखक- मासूम अली अनुवादक – शारिक़ुल होदा