डोपिंग में फेल होने की वजह से आईपीएल 2017 से बाहर रहने के बाद अब रसेल वापसी को बेताब हैं। यह खिलाड़ी 42 गेंदों में शतक बनाने से लेकर 4 गेंदों पर 4 विकेट झटकने तक सारे कारनामे कर सकता है। उनके अलावा उनकी फ़ील्डिंग भी शानदार है। इस तरह रसेल टी20 के खेल के लिए एक पूर्ण खिलाड़ी हैं। रसेल ने विश्व के हर बड़े टी20 लीग में अपने खेल का लोहा बनवाया है जैसे कि बिग बैश, कैरिबियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग। केकेआर की टीम ने इस खिलाड़ी को 2016 की नीलामी में मात्र 60 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा था लेकिन इस बार अगर रसेल नीलामी का हिस्सा बनते हैं तो उनकी बोली काफी ऊँची लग सकती है। ऐसे में कोलकाता की टीम चाहेगी कि रसेल को अपने साथ बरकरार रख ले।
Edited by Staff Editor