#2 गौतम गंभीर
गौतम गंभीर आईपीएल के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर के नाम आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन दर्ज थे और सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर जगह बनाए हुए थे। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग 2018 से पहले गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़े थे और टीम की कप्तानी कर रहे थे। अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर ने कोलकाता को दो बार खिताब जीतवाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं आईपीएल के 10वें सीजन में गौतम गंभीर ने 498 रन बनाए थे, लेकिन इस सीजन की नीलामी प्रक्रिया में गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा और टीम की कप्तानी भी सौंपी। आईपीएल 2018 के शुरुआती मैचों में दिल्ली की टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाई और शुरुआती 6 मैचों में टीम को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी। गौतम गंभीर का इस सीजन बल्लेबाजी में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 36 वर्षीय गौतम गंभीर ने 6 मैच खेलते हुए 17 की औसत से केवल 85 रन ही बनाए। पॉवर प्ले के ओवरों में 100 से कम की स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए उन्होंने मध्य क्रम पर बहुत दबाव भी डाला। कुल मिलाकर गंभीर की विफलता ने सीजन के शुरुआत में ही दिल्ली को भारी दबाव में डाल दिया था।