#3 मोहम्मद शमी
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2018 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने मोहम्मद शमी को तीन करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपने साथ शामिल किया था। उम्मीद थी कि मोहम्मद शमी दिल्ली के लिए तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे क्योंकि मोहम्मद शमी दिल्ली की टीम में एकमात्र फेमस भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज थे, लेकिन इस सीजन मोहम्मद शमी काफी नाकाम रहे। हालांकि, इस सीजन में भारतीय तेज गेंदबाज के लिए चीजें काफी खराब रहीं। मोहम्मद शमी मैदान के बाहर हुए विवाद के चलते काफी परेशान थे। दरअसल, शमी की पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करा दी थी और आरोपों की एक झड़ी ही लगा दी थी, इसका असर टूर्नामेंट में साफ तौर पर शामी के प्रदर्शन पर देखने को मिला। शमी के निजी मुद्दों और खराब फॉर्म ने दिल्ली डेयरडेविल्स को काफी परेशानी में डाल दिया। उन्होंने इस सीजन में केवल 4 मुकाबले खेले और 10.4 की इकॉनोमी रेट से तीन विकेट हासिल किए। वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने में सक्षम नहीं थे और मैदान पर रन लुटाते गए। शमी पर निर्भरता के कारण भी दिल्ली की टीम को इस सीजन से बाहर होने पड़ा। लेखक: सुजीथ मोहन अनुवाद: हिमांशु कोठारी