“किसी एक का नुक़सान दूसरे के लिये लाभ में बदल जाता है”, यह कथन क्रिकेट में भी लागू होता है जहाँ एक खिलाड़ी की चोट दूसरे खिलाड़ी के वापसी के दरवाजे खोल देती है। आईपीएल में भी हर साल, कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो नीलामी में बिकने में असफल रहते हैं लेकिन एक रिप्लेसमेंट के तौर पर टूर्नामेंट में वापसी करते हैं। इस वर्ष, कई खिलाड़ियों की चोट और स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध के बाद कई खिलाड़ियों के लिये बतौर प्रतिस्थापन वापसी के रास्ते खुले हैं। यहाँ हम ऐसे ही खिलाड़ियों पर नज़र डाल रहे हैं, जो इस साल के आईपीएल टूर्नामेंट में बतौर प्रतिस्थापन वापसी करने में भाग्यशाली रहे हैं।
# 3 कोरी एंडरसन - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नाथन कुल्टर-नाइल को नीलामी में खरीद एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया। हालांकि, यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज चोट के चलते इस बार आईपीएल से बाहर हो गया। नतीजतन, आरसीबी ने कीवी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को उनके आधार मूल्य पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल किया है। आईपीएल मीडिया सलाहकार ने कहा कि आईपीएल टेक्निकल कमेटी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल के बदले उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है । एंडरसन ने 27 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 521 रन बनाए हैं और 8 विकेट लिए हैं। पिछले सीज़न में कोरी एंडरसन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें मुंबई की भारी भरकम टीम में खेलने का ज़्यादा मौक़ा नहीं मिल पाया था।
# 2 मिचेल मैकलेनाघन - मुंबई इंडियंस
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैकलेनाघन को मुंबई इंडियंस की टीम ने चोटिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेसन बेहरनडोर्फ़ की जगह शामिल किया है। इस खबर की पुष्टि, बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने की है। बीसीसीआई ने बताया कि बेहरनडोर्फ़ पीठ की समस्या के कारण आगामी आईपीएल में नही खेल पाएंगे। टूर्नामेंट के तीन संस्करणों की विजेता टीम के साथ खेल चुके मिचेल मैकलेनाघन को शुरूआती नीलामी में नही बिकने के बाद, उनके 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस टीम ने शामिल किया। न्यूजीलैंड के सबसे तेज़ गेंदबाजों में से एक मैकलेनाघन ने 14 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमे 19 विकेट लिए हैं। पिछले सीज़न में भी मिचेल मैकलेनाघन मुंबई इंडियंस के ही साथ थे, और उन्हें नीलामी में कोई ख़रीदार न मिलना हैरान करने वाली बात थी। मुंबई के लिए एक बार मिचेल का साथ आना टीम को भी मज़बूती प्रदान करेगा।
# 1 एलेक्स हेल्स - सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को निलंबित किये जाने के बाद उनकी जगह एलेक्स हेल्स को चुना है। पारी की शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज को टीम ने पंजीकृत प्लेयर पूल (आरएपीपी) की सूची से 1 करोड़ के आधार मूल्य पर खरीदा है। केप टाउन के न्यूलैंड्स में गेंद से छेड़छाड़ में शामिल होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने घोषणा की कि वह आईपीएल में भी इन दोनों को खेलने की अनुमति नहीं देंगे। हेल्स, जो 2015 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, उन्होंने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नही खेला है। हालांकि, वह इंग्लैंड की ओर से टी 20 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। लेखक: उमैमा सईद अनुवादक: राहुल पांडे