IPL 2018 : इन 3 वजहों से कोलकाता नाइट राइडर्स को गौतम गंभीर की कमी ज़रूर महसूस होगी

एक मज़बूत टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने आने वाले आईपीएल सीज़न के लिए काफ़ी अच्छी टीम तैयार कर ली है। इसमें मिचेल स्टार्क, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा जैसे नामी गिरामी खिलाड़ी शामिल हैं। इन सभी मशहूर खिलाड़ियों के बीच एक बड़ा नाम ग़ायब है, और वो हैं केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर। गंभीर ने पिछले 7 आईपीएल सीज़न में केकेआर टीम के लिए लगातार बढ़ियां प्रदर्शन किया है। जो जब भी ओपनिंग करने पिच पर आते थे तो अपनी टीम को एक मज़बूत शुरुआत देते थे। गंभीर ने कोलकाता टीम के लिए खेलते हुए हर सीज़न में 300 से ज़्यादा रन बनाए थे। साल 2012 में जब केकेआर चैंपियन बनी थी तब उस टूर्नामेंट में गंभीर ने 590 रन बनाए थे। गंभीर ने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर टीम के लिए काफ़ी योगदान दिया है और केकेआर के लिए कई बार करिश्मा किया है। पिछले सात सीज़न में उन्होंने कोलकाता की तरफ़ से खेलते हुए 3,035 रन बनाए हैं। हांलाकि इस बार कोलकाता की टीम बेहद मज़बूत है फिर भी इस टीम में गंभीर की कमी ज़रूर खलेगी।

आंकड़े

मैच : 108, रन : 3035, टॉप स्कोर : 93, अर्धशतक : 27
Edited by Staff Editor